
Bengaluru News: कब किसके सिर खून सवार हो जाए कुछ पता नहीं होता। दोस्त दोस्त का ही दुश्मन पति पत्नी की दुश्मन बेटा बाप का और बाप बेटे का दुश्मन बन जाता है। दुश्मनी की बात हम बार बार इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जो वाकई में चौंकाने वाला है। हुआ यूं की बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने क्रोध में अपने ही बेटे को गोली मार दी। इलाके में इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार, 26 जनवरी को पुलिस ने बताया कि मृतक 32 वर्षीय नार्थन बोपन्ना है, जो कामाक्षीपाल्या क्षेत्र में कारेकलमाने में रहता था। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है।
पिता ने गुस्से में कर दी बेटे की हत्या
बता दें पुलिस का कहना है कि नार्थन और उसके पिता सुरेश के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ था। पिता ने इसके बाद गुस्से में आकर आपा खो दिया। गुस्से में इतना इतना भूल गया की सामने वाला उसका अपना बेटा है। उसने अपने ही बेटे को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। पड़ोसियों को जब गोली की आवाज सुनाई दी तो वो वहां पहुंचे और फौरन घटना की जानकारीपुलिस को दी। ख़बर मिलते ही तुरंत पुलिस वहां पहुंची और अपनी जांच शुरु की।
पुलिस कर रही है पिता से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने नार्थन को खून से लथपथ पाया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ समय बाद ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऐसे में सुरेश जो मृतक का पिता है उसको पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- Republic Day: राष्ट्रपति ने कर्तव्य पथ और CM केजरीवाल ने अपने आवास पर फहराया झंडा
Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप