Bengal: पथरी का ऑपरेशन करने पहुंचा मरीज, डॉक्टर ने अपेंडिक्स निकाल दिए

Bengal: पथरी का ऑपरेशन करने पहुंचा मरीज, डॉक्टर ने अपेंडिक्स निकाल दिए

Bengal: पथरी का ऑपरेशन करने पहुंचा मरीज, डॉक्टर ने अपेंडिक्स निकाल दिए

Share

पश्चिम बंगाल में पुरुलिया में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को पेट में दर्द हुआ। डायग्नोस्टिक सेंटर में उसकी जांच रिपोर्ट में पित्त की थैली में पथरी मिली। डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन कराने की सलाह दी। लेकिन अजीब बात यह है कि व्यक्ति के पेट में बचपन से ही पित्त की थैली थी।वहीं, मरीज के अपेंडिक्स का ऑपरेशन डॉक्टर ने लापरवाही से किया।

WBCERC ने डायग्नोस्टिक सेंटर को मरीज के इलाज के दौरान टेस्ट में हुए खर्च का भुगतान करने को कहा

पीड़ित पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्स्टेबल है। वहीं, पश्चिम बंगाल WBCERC ने डायग्नोस्टिक सेंटर को मरीज के इलाज के दौरान टेस्ट में हुए खर्च का भुगतान करने के लिए कहा है। WBCERC ने आरोपी रेडियोलॉजिस्ट और डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी है। पीड़ित सुमन बेरा ने पेट में शिकायत के बाद अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी।

पीड़ित का नाम सुमन बेरा है। मई में उसे पेट दर्द की शिकायत हुई। जब उसने शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में अपने पेट की अल्ट्रासाउंड जांच कराई, रेडियोलॉजिस्ट ने रिपोर्ट में बताया कि 14.3 सेमी की पथरी थी। 13 जून को सुमन बेरा मिदनापुर के दुर्गा मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर में सर्जरी के लिए भर्ती हुआ। यहीं पर उसके अपेंडिक्स का ऑपरेशन डॉक्टर ने किया।

ये भी पढ़ें: Bengal: मौत को बुलाकर घर ले गया शख्स, मोर्टार का गोला विस्फोट होने से दो लोग मरे