इस क्रिकेटर की बचकानी हरकत पर BCCI ने लगाया जुर्माना

बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 21 रन से हराया। टीम ने आईपीएल के सीजन 16 में तीसरा मैच जीता। लेकिन मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे कोलकाता के ऑपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को झटका लगा है। आपको बता दें कि जेसन रॉय की इस हरकत पर बीसीसीआई ने तुरंत एक्शन लिया और जेसन पर जुर्माना लगाया।
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय को इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। क्लीन बोल्ड होते ही जेसन रॉय ने जमीन पर गिरी स्टंप्स की बेल्स पर अपना बल्ला जोर से दे मारा। बल्लेबाज की इस हरकत पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया। बता दें कि इस बल्लेबाज पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘जेसन रॉय पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। जेसन रॉय ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कोहली पर भारी जेसन की पारी, रोमांचक मैच में बैंगलोर 21 रन से हारी