Uttar Pradeshराजनीति

‘बरेली को किसी भी सूरत में संभल बनने नहीं देंगे’, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का सपा पर हमला

  • मौलाना ने बरेली में शांति कायम होने की बात कही
  • जुमे की नमाज शांति और व्यवस्था से पूरी हुई
  • सपा पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया
  • बाहरी दखलअंदाजी से बचने की अपील की गई
  • बरेली की तहजीब बचाने की मांग जोरदार की गई

Bareilly News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रेस बयान में कहा कि इस समय बरेली में पूरी तरह अमन और शांति बनी हुई है, कल जुमे की नमाज भी बहुत ही शांति और सुव्यवस्था के साथ पढ़ी गई, और लोग नमाज के बाद सीधे अपने घर लौट गए. लेकिन अब समाजवादी पार्टी शांति के इस माहौल को खराब करना चाहती है, और इस पर राजनीति करने के लिए उतारू है. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल जहां कहीं भी गया, वहां उसने अशांति फैलाई और माहौल खराब किया.

बाहरी दखलअंदाजी न करने की अपील

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़े लहजे मे कहा कि वे अखिलेश यादव को बता देना चाहते हैं कि बरेली का मामला स्थानीय है और स्थानीय लोग पुलिस व प्रशासनिक के साथ मिलकर इसका हल निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहर के लोग शहर मे आकर दखल देने की कोशिश न करें, क्योंकि उनके आने से समस्याएं और बढ़ेगी. मौलाना ने कहा कि हम बरेली शहर को किसी भी सूरत मे सम्भल बनने नही देंगे, अगर सपा के लोगो ने हमारे शहर को सम्भल बनाने की कोशिश की और पुलिस व प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो आल इंडिया मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता सपाईयों को मुह तोड़ जवाब देना जानते हैं.

बाहरी दखल से बचाव की अपील

मौलाना ने अपील की है कि बाहर से कोई भी बरेली के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न करे, उन्होंने कहा कि शहर में पहले से ही सपा के दर्जनों स्थानीय नेता मौजूद हैं, उनसे अपेक्षा है कि वे अपने लोगों की मदद करें और माहौल को शांत बनाए रखें. मौलाना ने आगे कहा कि बरेली की गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे को कायम रखने के लिए बाहरी लोगों से सावधान रहे, और पुलिस व प्रशासन भी बाहर के लोगो पर नजर बनाए रखें, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति बरेली की शांति भंग न कर सके.

ये भी पढ़ें: चुनावी माहौल में तेज प्रताप यादव का देसी अंदाज, धोती-कुर्ता में किया रैंप वॉक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button