
Bardhaman : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रोड एक्सीडेंट हो गया है। यह एक्सीडेंट दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ है जहां सौरव गांगुली की कार को एक लॉरी ने टक्कर मार दी।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बृहस्पतिवार को रोड एक्सीडेंट हो गया। सौरव गांगुली बर्धमान के एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे तभी वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। सौरव गांगुली की कार का ये एक्सीडेंट दुर्गापुर एक्प्रेसवे पर हुआ है। जानकारी यह है कि एक तेज रफ्तार लॉरी ने गांगुली की कार को टक्कर मार दी।
समारोह के लिए निकल गए
बता दें कि अच्छी बात यह है कि सौरव गांगुली को इस एक्सीडेंट में कुछ नहीं हुआ है वह पूरी तरह से ठीक हैं। जिस समय लॉरी के साथ सौरव गांगुली की गाड़ी टकराई उस समय उनके ड्राइवर ने बचने के लिए जोरदार ब्रेक लगाए थे। तभी अचानक गांगुली के पीछे काफीले में चल रहीं सभी गाड़ियां उनकी कार से टकरा गईं। काफीले की कई गाड़ियां डैमेज भी हुई हैं लेकिन बाद में थोड़ी देर इंजतार करने के बाद सौरव गांगुली बर्धमान में हो रहे समारोह के लिए निकल गए।
गांगुली की कार टकरा गई
जिस समय सौरव गांगुली की कार हाईवे से गुजर रही थी उस समय वहां बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। तभी तेज रफ्तार लॉरी के साथ गांगुली की कार टकरा गई। इतना ही नहीं पीछे से भी उनकी गाड़ी उन्हीं के काफीले की गाड़ी से टक्कर लगी। अच्छी बात ये रही कि इस दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। बाद में गांगुली ने दस मिनट सड़क पर इंतजार किया और वो बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बार फिर से निकल पड़े।
यह भी पढ़ें : कैबिनेट सब-कमेटी ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए निर्णायक कदम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप