बांग्लादेश ने जुगाड़ में भारत को पीछे छोड़ा, एक रेहड़ी से कई रिक्शावालों को जोड़ा और…

Bangladesh Viral Video Bangladesh left India behind in Jugaad, connected many rickshaw pullers with one street vendor and…

Bangladesh Viral Video Bangladesh left India behind in Jugaad, connected many rickshaw pullers with one street vendor and…

Share

Bangladesh Viral Video:  कहा जाता है कि जुगाड़ के मामले में भारतीय लोगों की कोई बराबरी नहीं कर सकता है लेकिन बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक रिक्शा के साथ कई रिक्शे जुड़े हुए दिखाई दे रहे हैं । यह वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

बांग्लादेश के लोगों ने दिखाया अजीब जुगाड़!

वीडियो में एक रिक्शा आगे चलता दिखाई दे रहा है, उसके पीछे दूसरे रिक्शे के अगले पहिये को रखकर बांध दिया गया है। इसी तरह कई रिक्शे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हर रिक्शे पर एक एक इंसान बैठा हुआ है और सभी पैडल भी मार रहे हैं।

वीडियो में एक के बाद एक रिक्शा जुड़े हुए हैं, जो किसी ट्रेन के डिब्बे की तरह दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स 

एक ने लिखा कि अब इसमें ब्रेक कैसे लगाया जायेगा, ट्रेन थोड़ी है। एक ने लिखा कि बांग्लादेश में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खुद से चलने वाले कोच लॉन्च कर दिए गए हैं। एक ने लिखा कि ये स्मार्ट बांग्लादेश है। वहीं एक अन्य ने लिखा कि ये सभी अपनी एनर्जी क्यों वेस्ट कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: http://*Rakhi Sawant से शादी को Adil Khan Durrani ने बताया झूठ, कहा- सोमी मेरा सच*

एक अन्य ने लिखा कि यह वीडियो मजे के लिए ठीक है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है, दुर्घटना हो सकती है। एक अन्य ने लिखा कि कोई कुछ भी कहे लेकिन दिखने में ये जापान की बुलेट ट्रेन लग रही है। एक ने लिखा कि सबकुछ देखने के बाद अब हमें रिक्शा ट्रेन भी देखने को मिल गई। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अभी तक लगता था कि भारत के लोग ही जुगाड़ में आगे हैं लेकिन बांग्लादेशियों ने सबको पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_outslder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे ढाई लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *