
Bahraich Road Accident: रविवार तड़के बहराइच में नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा मंडी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान मिनी बस और कंटेनर में हुई टक्कर में कर्नाटक के रहने वाले 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को देखते ही आस पास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
तेज रफ्तार मिनी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर
बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे (Bahraich Road Accident) पर रविवार की सुबह यह बड़ा हादसा हुआ। बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में घटना स्थल पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में 12 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
7 की मौत, 9 लोग घायल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। पांच शव को बाहर निकाला गया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Read Also:- Big Breaking: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम