भेड़िए ने फिर किया अटैक, एक बुजुर्ग और मां के साथ सो रहे बच्चे को बनाया निशाना

भेड़िया

भेड़िया

Share

Bahraich News : यूपी के बहराइच में एक बार फिर भेड़िए के हमले की ख़बर है। इस बार भेड़िए ने एक बुजर्ग और एक बच्चे पर हमला बोला है। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे बस्ती गड़रिया के मजरा जंगल पुरवा निवासी बच्चे को भेड़िया लेकर भागने के प्रयास में था, लेकिन उसकी चींख सुन परिजन जाग गए। परिजनों का शोर सुन भेड़िया खेतों में भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने बच्चे को सीएचसी महसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं अचानक फिर हुए भेड़िए के हमले से क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है।

चार भेड़िए पकड़े गए, दो बाकी

बता दें कि बहराइच में अब तक चार भेड़िये पकड़े जा चुके हैं, जबकि दो भेड़िये अभी पकड़े जाने हैं। वहीं भेड़ियों से बचाव व उन्हें पकड़ने के लिए पीएसी के 200 जवान, राजस्व विभाग की 32 व वन विभाग की 25 टीमें लगाई गई हैं। टीमों द्वारा हर संभव कवायद की जा रही है लेकिन दो भेड़ियों की होशियारी के आगे सभी कवायदें फेल नजर आ रही हैं। 

भेड़िए से 35 गांवों में खौफ का माहौल

बता दें कि बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 35 गांवों में खौफ का माहौल बना दिया है। यहां रात-रातभर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। वन विभाग की ओर से लोगों को सुरक्षित रहने के बारे में भी बताया जा रहा है। इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड घूम रहा था, जिनमें अब तक चार पकड़े जा चुके हैं, वहीं दो भेड़िये अभी पकड़े जाने बाकी हैं।

ये भी पढ़ें: ‘JDU के नेता बताएं कि वो आरक्षण को नौवीं अनुसूचि में…’, JDU सांसद संजय कुमार झा के बयान पर तेजस्वी का पलटवार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप