“हम न्याय मांग रहे हैं…खुशी मिली संतोष नहीं” एनकाउंटर के बाद बोले रामगोपाल के पिता

Bahraich News

Bahraich News

Share

Bahraich News: बहराइच के महाराजगंज में रविवार की शाम हुए बवाल में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इस हत्याकांड के आरोपियों को घर से उठाए जाने और एनकाउंटर होने का मामला सामने आ रहा है।

आरोपियों का पूरा एनकाउंटर होना चाहिए

बताया जा रहा है कि मृतक रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उसके बेटे को पुलिस मुठभेड़ में कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हो गए, उनके पैरों में गोली लगी है। लेकिन, मृतक के परिजन और रेहुवा के ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से खुशी तो मिली है, मगर हम पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि आरोपी केवल पकड़े गए हैं, मारे नहीं गए। साथ ही उनका यह भी कहना है कि उनके बेटे की हत्या करने वालों का पूरा एनकाउंटर होना चाहिए था।

मृतक की पत्नी का वीडियो

मृतक रामगोपाल की पत्नी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह न्याय न मिलने की बात कह रही है। मृतक की पत्नी ने वीडियो में अपना परिचय देते हुए अपना दुख जाताया, कहा कि हम न्याय की मांग कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन हमें न्याय नहीं दिला पा रहा है। हम चाहते हैं कि सभी आरोपियों का एनकाउंटर हो, आरोपी सिर्फ पकड़े जा रहे हैं। रामगोपाल का शव जब घर पहुंचा था, तब भी परिजनों की मांग थी कि आरोपियों का एनकाउंटर उनके सामने किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि आरोपियों का घर गिराया जाए।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप