Baghpat: चांदीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 किलो अफीम के साथ किया स्मगलर को गिरफ्तार

Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले के थाना चांदीनगर पुलिस ने खोज अभियान के दौरान एक अवैध मादक पदार्थ स्मगलर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 4 किलो अवैध अफीम पदार्थ बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 48 लाख रुपए है बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर पर पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक थाना चांदीनगर पुलिस टीम को जासूस से सूचना मिली थी कि एक तस्कर बड़ी मात्रा में अफीम लेकर ढिकौली गांव के पास जंगल में बैठा है, जिसे किसी ग्राहक का इंतजार है। उस व्यक्ति का नाम प्रदीप ढाका है। वह व्यक्ति बागपत के ढिकौली गांव का रहने वाला है और उसके बैग में अफीम रखी है। इस सूचना के आधार पर थाना चांदीनगर पुलिस ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया और आरोपी को ढिकौली गांव के पास जंगल में दबोच लिया। जिसके कब्जे से पुलिस को चार किलो अफीम बरामद हुई।
आरोपी विभिन्न जनपदों में चोरी और एनडीपीएस एक्ट में जा चुका है जेल
पुलिस के अनुसार अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 48 लाख रुपए है। पुलिस के अनुसार आरोपी विभिन्न जनपदों में चोरी और एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बागपत व आसपास के क्षेत्रों में अफीम की सप्लाई करता था। अफीम तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं। इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP: CM Yogi संग रक्षा मंत्री ने 3666 करोड़ की 206 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”