
Bageshwar Dham Dhaba Wall Collapse : छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में तेज बारिश के कारण एक ढाबे की दीवार गिर गई, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 12 घायल हो गए. इस घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से अपील की है कि वे गुरू पूर्णिमा का त्यौहार घर पर ही मनाएं.
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक बार फिर तेज बारिश के कारण हादसा हुआ है. यहां एक निजी ढाबे की दीवार गिरने की एक घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
तेज बारिश के चलते एक ढाबे की दीवार गिर गई
छतरपुर सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने जानकारी दी कि सुबह तेज बारिश के चलते एक ढाबे की दीवार गिर गई, जिससे वहां मौजूद कुछ श्रद्धालु घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. इस हादसे में कुल दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि 1-2 लोगों को गंभीर चोट आई हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों से विशेष अपील की
बढ़ती भीड़ को देखते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील का है कि वे अपने घरों में रहकर ही गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाएं.
घर बैठे ही गुरु पूर्णिमा मनाने का आग्रह किया
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, बारिश और भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने भक्तों से घर बैठे ही गुरु पूर्णिमा मनाने का आग्रह किया है. इस अपील का मकसद श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और धाम में व्यवस्था बनाए रखना है.
यह भी पढ़ें : राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के चलते राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया : सीएम भगवंत मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप