Badaun Accident: भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

Badaun Accident: भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
Badaun Accident: बदायूं में गुरूवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल एक रोडवेज बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद बस चालक कछला चौराहे के पास खड़ी करके मौके से फरार हो गया.
बस चालक मौके से हुआ फरार
बता दें कि ऑटो में सवार सभी लोग गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे. ऑटो सुबह करीब 9.30 बजे उझानी कोतवाली क्षेत्र में करुआ पुल के पास पहुंची थी तभी एक रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक समेत एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
2 की मौत, 8 घायल
वहीं हादसे में टेंपो चालक मोनू और बालक बसंत की मौत हो गई जबकि महेश तोमर समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।इसके अलावा ऑटो में सवार बरा मालदेव गांव निवासी राजेंद्र, राजेंद्र की पत्नी मीना देवी, पुत्री आरती, अंजलि, भारती, पुत्र सत्यम और शिवम घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी उझानी लाया गया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी आज दिल्ली-UP में भरेंगे चुनावी हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप