Uttar Pradesh

बाबा के बुलडोजर ने ढेर किए सपा दफ्तर के बाहर अवैध निर्माण, तो सरकार के खिलाफ महिला ने किया जमकर विरोध

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर नगर निगम ने बुधवार को एक्शन लेते हुए दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया हालांकि नगर निगम ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था। वहीं इस कार्रवाई से गुस्से में आकर एक दुकानदार महिला ने तो विरोध करते हुए अपना सिर मुंडवा लिया।

नोटिस के बाद भी नहीं हटाया गया अतिक्रमण तो हो गई कार्रवाई

नगर निगम का कहना है कि वो लगातार इस सिलसिले में वहां के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेज रही थी लेकिन वो उनकी बात नहीं मान रहे थे। हमने ये कार्रवाई नोटिस भेजने के बाद ही की है। वहीं दुकानदारों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। एक महिला ने तो विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना सिर तक मुंडवा लिया महिला का नाम आयुषी श्रीवास्तव बताया जा रहा है। महिला ने विरोध करते हुए कहा है कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है। मेरे दुकानदार काफी ज्यादा सीधे हैं वे बोल नहीं पाए।

महिला ने सोनम किन्नर पर आरोप लगाते हुए कहीं ये बड़ी बातें

आयुषी श्रीवास्तव ने सोनम किन्नर नाम की महिला पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी वजह से ही हमारी दुकानें गिरीं हैं उसके अवैध निर्माण को लेकर तो किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने आरोप लगाया कि यहां और भी अवैध मकान और दुकानें हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने कहा कि जब तक उसके साथ न्याय नहीं होता, वह अपने सिर पर बाल नहीं आने देगी।

सरकारी फुटपाथ पर अवैध निर्माण करने वालों पर हो रहा एक्शन

दरअसल उत्तर प्रदेश के सरकारी फुटपाथ पर अवैध निर्माण कराने वालों पर योगी सरकार लगातार एक्शन ले रही है इसी सिलसिले में आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया हालांकि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने नोटिस भी जारी किया था लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें शिफ्ट नहीं कीं, जिसके बाद नगर निगम ने ये कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button