Uttar Pradesh

Ayodhya: राम मंदिर की सुरक्षा में जुटेगी यूपी पुलिस, CPRF की जगह संभालेगी कमान

Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 22 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी(Pm Narendra Modi) के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कई नेताओं और फिल्मी सितारों को मौजूदगी में रामलला अपने गर्भगृह में विराजेंगे। भक्तों का भी बड़ी संख्या में तांता लगने वाला है। ऐसे में सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

Ayodhya: यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स करेगी मंदिर की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर करीब 35 सालों से CPRF की टीम ये जिम्मेदारी संभाल रही है। और माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा तक CPRF की टीम ही मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात रहेगी। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को भी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी स्पेशल टास्क फोर्स सुरक्षा कर्तव्यों को संभालने के लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित और सुसज्जित है।

सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में राम मंदिर के पक्ष में सुनाया था फैसला

बता दें की 9 नवंबर 2019 को मंदिर के पक्ष में फैसला आया था। 1885 में पहली बार मामला अदालत में पहुंचा था। करीब 134 सालों तक चली कानूनी लड़ाई 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जानिए राम मंदिर की राह में कहां क्या देख पाएंगे आप

2020 में रखी गई थी आधारशिला


दशकों से चली आ रही कानूनी लड़ाई के बाद 5 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा की। इसके बाद पीएम की मौजूदगी में 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर की आधारशिला रखी गई। अब 22 जनवरी को आखिरकार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसके बाद सभी भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजे खुल जाएंगे।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button