Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जानिए राम मंदिर की राह में कहां क्या देख पाएंगे आप

Ayodhya Ram Mandir: Ramlala's life consecration will take place on January 22, know where and what you will be able to see on the way to Ram Mandir.

Ayodhya Ram Mandir: Ramlala's life consecration will take place on January 22, know where and what you will be able to see on the way to Ram Mandir.

Share
Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: कई सालों के संघर्ष के बाद आखिरकार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। सभी लोग इस दिन का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। राम मंदिर Ayodhya Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी और वीआईपी को आमंत्रित किया गया है। इनमें पीएम मोदी से लेकर कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हैं। फिल्मी जगत से भी कई सितारों को न्योता भेजा गया है।

Advertisement

भक्त अच्छे से दर्शन कर सकें, इसके लिए की गई है खास व्यवस्था

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का जमावड़ा लगने वाला है। वे सभी लोग जो सदियों से इस पल का इंतजार कर रहे हैं, दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। ऐसे में सभी भक्त अच्छे से बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सके, इसको लेकर पूरी व्यवस्था की गई है।

लता मंगेशकर चौक पर दिखेगी 40 फीट लंबी वीणा

अगर आप लखनऊ-गोरखपुर हाइवे के रास्ते अयोध्या में प्रवेश कर रहे हैं तो सबसे पहले आप धर्मपथ मार्ग में प्रवेश करेंगे। धर्मपथ मार्ग से ही आपकी अयोध्या में एंट्री होगी। इसके बाद करीब 2 किलोमीटर का सफर तय करने पर आपको लता मंगेशकर चौक मिलेगा। इस चौक को नया घाट भी कहते हैं। अयोध्या के इस चौक पर 40 फीट लम्बी वीणा लगाई गई है, जिसका वजन 14 टन है। सीएम योगी ने इस चौक का उद्घाटन किया था।

सरयू तट पर उठा सकते हैं मोटर बोट का आनंद


लता मंगेशकर चौक के ठीक सामने राम की पैड़ी है और इसके किनारे मंदिरों की लंबी खूबसूरत श्रृंखला है। यहां बहुत प्राचीन मंदिर नागेश्वर नाथ भी है। यहां आने वाला हर भक्त प्रभु नागेश्वर के दर्शन जरूर करता है। इसके किनारे सरयू का तट दिखाई देगा, जहां आप नौकायन और मोटर बोट का आनंद उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Kasganj संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

दशरथ महल और कनक मंदिर में भी लें आशीर्वाद


लता मंगेशकर चौक से बाईं तरफ मुड़ते ही आपके कदम श्री राम पथ पर पड़ेंगे, जो लगभग 14 किलोमीटर लंबा है। लता मंगेशकर चौक से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर हनुमानगढ़ी मंदिर मिलेगा। इन्हे अयोध्या का सेनापति और राजा दोनों माना जाता है। हनुमानगढ़ी मंदिर के बगल में ही दशरथ महल और कनक मंदिर है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाने के लिए दशरथ महल के पास से भी रास्ता है और हनुमानगढ़ी के रास्ते बाहर निकलकर राम पथ के जरिए भी आप श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य मार्ग पर पहुंच सकते हैं।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें