Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभघड़ी आई! महाराष्ट्र में उठी सार्वजनिक अवकाश की मांग

Ayodhya: The auspicious time of Ramlala's life consecration has arrived! Demand for public holiday raised in Maharashtra
Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम की प्राष प्रतिष्ठा का समय अब नजदीक आ गया है। पूरा देश इस घड़ी का बेसबरी से इंतजार कर रहा है। सभी राम मंदिर के दर्शन के लिए तैयारियां कर रहे है। ऐसे में महाराष्ट्र में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश की मांग उठी है। जी हां, बता दें की महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर यह मांग की है।
Ayodhya: Demand to declare 22 January as a public holiday:
सीएम शिंदे को पत्र लिखकर किया आग्रह
महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने यह मांग की है। उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 22 जनवरी के दिन को एक सार्वजनिक अवकाश के तौर पर घोषित किया जाए। उन्होंने पूरे राज्य में उस दिन ‘दीपोत्सव’ मनाए जाने के निर्देश जारी करने की भी मांग की है।
Link: https://twitter.com/ANI/status/1742800387898523792
राम मंदिर की सुरक्षा में रॉ-आईबी के साथ ली जाएगी AI की मदद
अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश के अनुसार चारों तरफ सख्त पहरा रहेगा। कार्यक्रम वाले दिन सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा एजेंसिया चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगी। इसके लिए आइबी-रॉ के साथ AI की भी मदद ली जाएगी।
ये भी पढ़ें: Kasganj: दो पक्षों में हुई फायरिंग से इंस्पेक्टर को लगी गोली
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या आने-जाने वालों पर AI के जरिए रखी जाएगी नजर
22 जनवरी को भारी संख्या में अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। हर आने-जाने वालों पर आईबी और रॉ के साथ-साथ AI के जरिए नजर रखी जाएगी। इसे लेकर पुलिस ने पूरा खाका भी तैयार कर लिया है। 22 जनवरी के दिन को राममय बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा ही है।
रेड और येलो जोन में ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
यूपी सरकार ने सुरक्षा उपकरणों को खरीदने के लिए 90 करोड़ का बजट दिया है। इस बजट से बड़ी संख्या में ड्रोन खरीदे जाएंगे। अयोध्या में रेड जोन और येलो जोन, यानी वो इलाके जहां ज्यादा भीड़ होगी वहां निगरानी रखने के लिए इन्ही ड्रोन की मदद ली जाएगी।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK