Advertisement

Kasganj: दो पक्षों में हुई फायरिंग से इंस्पेक्टर को लगी गोली

Share
Advertisement

कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच पुलिस के सामने हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर गोली को शिकार हो गए। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ को गंजडुंडवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आगरा रेफर किया गया है। घटना के बाद एसपी, सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। एक पक्ष को दरोगा होने का घमंड था दूसरे पक्ष को अपराध जगत में क्षत्रिय होने का घमंड था। दस बीघा जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं। दोनो इस जमीन पर अपना अपना दावा कर रहे थे।

Advertisement

दरअसल कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला नरपत ठाकुर बाहुल्य गांव है। यहां दो ठाकुरों के बीच लम्बे समय से दस बीघा जमीन को लेकर जंग छिड़ी हुई थी। शिवपाल पक्ष ने पहले बैनामा करा लिया। दूसरे पक्ष के ऋषिपाल ने लिखापढी करा ली, दोनों पक्ष अपना अपना हक जता रहे थे। विवाद गहराया और मामला पुलिस प्रशासन पर पहुंच गया। राजस्व विभाग की टीम ने शिवपाल के पक्ष में रिपोर्ट दे दी, शिवपाल का भाई ईशपाल पुलिस में दरोगा है, भले ही उसकी तैनाती कानपुर में है, इधर ऋषिपाल का आपराधिक इतिहास है, इसके पांच बेटे भी साथ देते हैं, उनमें से पुलिस ने दो बेटों को पिछले दिनों ही जिला बदर घोषित किये थे, वह तबसे गायब है, मगर तीन पुत्र पिता के साथ गांव में रहते हैं, उधर पुलिस ने तीन माह पूर्व खेत पर शिवपाल को कब्जा दिला दिया था और अपनी मौजूदगी में गेहूं की फसल की बुआई कर दी।

इधर ऋषिपाल भी इसे अपनी मूंछों का सवाल बना बैठा, फसल सिंचाई मांग रही थी, इसके लिए शिवपाल ने एक नलकूप संचालक से बात कर ली थी , इसके लिए ट्यूबवेल से खेत की दूरी अधिक थी, उसने शाम को ट्यूबवेल से खेत तक प्लास्टिक का पाइप बिछा दिया था, ऋषिपाल पक्ष के लोग 50 मीटर पाइप को काट कर ले गए। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव हुआ तो शिवपाल पक्ष ने फोन करके पुलिस बुला ली इस दौरान फायरिंग हुई और सिकंदरपुर वैश्य थाने के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह के गोली लग गई। उन्हें गंजडुंडवारा के साममुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ भेज दिया है। जहां इंस्पेक्टर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उधर पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Rajasthan: सनातन धर्म को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘दुनिया में एक ही धर्म है और वो सनातन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *