नया नाम: अयोध्या रेलवे स्टेशन हुआ’अयोध्या धाम जंक्शन’

Ayodhya Railway Station News
अयोध्या रेलवे स्टेशन(Ayodhya Railway Station News) का नाम बदल दिया गया है। अब रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। वहीं नाम बदल देने की पुष्टि भाजपा सांसद लल्लू सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में धूम-धाम से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्र में मुख्य अतिथी के रूप में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करने वाले हैं। इस संबंध में भाजपा सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
उन्होनें लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
रोड शो में होंगे पीएम मोदी शामिल
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ-साथ पीएम मोदी कार्यक्रम से पहले जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही एक बड़ा रोड शो भी करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर शहर वासियों का कहना है कि पीएम की ओर से विकास योजनाओं का उपहार अयोध्या को मिलेगा. लिहाजा हम सभी मोदी-योगी के स्वागत को बेताब हैं।
यह भी पढ़े:Parliament Security Breach की आरोपी दे रही मौलिक अधिकारों की दुहाई
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar
ख़बर पर अपडेट जारी है…