Uttar Pradesh

अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगी पुजारियों की नियुक्ति, जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नए पुजारियों (अर्चकों) की नियुक्ति करने जा रहा है, जिसके लिए इच्छुक अर्चकों से आवेदन करने के लिए कहा गया है। ये आवेदन अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगी। योग्यता के अनुसार आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, उसके पहले ही आप आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर मंदिर में प्रवेश  के लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी।

कहा करें आवेदन और क्या है अंतिम तिथि

दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में होनी है। उससे पहले, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अर्चकों को भगवान रामलला के दैनिक श्रृंगार पूजन और भोग की व्यवस्था करने के लिए इच्छुक अर्चकों से आवेदन की मांग की है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कोई भी योग्य व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ये आवेदन आप 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं। अयोध्या क्षेत्र के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।

आवेदन करने की आयु सीमा

अर्चकों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद छह महीने की ट्रेनिंग भी देनी होगी। प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को प्रति माह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति भी देने की बात कही जा रही है। श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि आवेदकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, आवेदक ने छह महीने की श्री रामनन्दनीय दीक्षा ली है और गुरकुल शिक्षा प्रणाली से शिक्षित हुआ हो। उन्होंने आगे कहा की ट्रेनिंग के दौरान अर्चकों को रहने और खाने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। जब वो इस काम करने में निपुण हो  जाए इसके बाद राम मंदिर में योग्य अर्चकों को तैनात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Navratri Day-9: मां सिद्धिदात्री की कथा और पूजा आराधना विधि

Related Articles

Back to top button