Advertisement

Royal Enfield जल्द भारत में उतारेगी दो बेहतरीन बाइक, जानें शानदार फीचर्स

Royal Enfield Bikes

Royal Enfield Bikes

Share
Advertisement

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड 350cc, 450cc और 650cc  इंजन ऑप्शन के साथ कई बाइक भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी 3 नई 650cc मोटरसाइकिल तैयार कर रही है, जिन्हें भारतीय बाजार में 2023-24 में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड कंपनी क्लासिक 350 पर आधारित नई बुलेट 350 और सिंगल-सीट बॉबर भी बाजार में पेश करेगी। कंपनी दो नई मोटरसाइकिल भी लॉन्च करेगी, जो नए 450cc इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी। आज हम आपको अगले कुछ सालों में देश में आने वाली 450cc रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Advertisement

1. न्यू आरई हिमालयन 450 (New RE Himalayan 450)

रॉयल एनफील्ड नई जनरेशन हिमालयन 450 (RE Himalayan 450) तैयार कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरन देखा गया है। मोटरसाइकिल एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और एक नए पावरट्रेन के साथ आएगी। स्टाइल की बात करें तो, नई आरई हिमालयन 450 में एलईडी हेडलाइट, नया 21-इंच वायर-स्पोक व्हील, नए स्टाइल वाला स्विचगियर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा।

नई आरई हिमालयन 450 में चार वाल्व सेटअप के साथ एक नया 450cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। यह इंजन लगभग 35bhp और 40Nm का टार्क पैदा करेगा। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा जोड़े जाने की उम्मीद है। ब्रेकिंग के लिए, Himalayan 450 में डुअल-चैनल स्विचेबल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

2. नई रॉयल एनफील्ड 450CC रोडस्टर (RE 450CC Roadster)

रॉयल एनफील्ड नई रॉयल एनफील्ड 450CC रोडस्टर भारत में पेश करेगी जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। इस बाइक में नीओ-रेट्रो रोडस्टर में राइडर के लिए एक अपराइट राइडिंग पोजीशन और थोड़ा रियर-सेट फुटपेग मिलेगा। इसमें एक स्वूपिंग राउंड टैंक, एक बड़ी सिंगल-पीस सीट, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और हिमालयन 450 जैसे टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे जो बाइक के लुक को और शानदार बनाएंगे।

यह बिल्कुल नए लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जिसे बिल्कुल नए चेसिस से जोड़ा जाएगा। एग्जॉस्ट सिस्टम हंटर 350 के समान देखने को मिलेगा। मोटरसाइकिल में आगे और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन यूनिट में फोर्क गेटर्स होंगे। मोटरसाइकिल में CEAT टायर, बाइक की शान और बढ़ाएंगे। बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: NEET UG 2023: आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *