Auto-Taxi Driver Strike: दिल्ली NCR में अगले 48 घंटों तक नहीं चलेगी ऑटो-टैक्सी, इस वजह से यातायात रहेगा प्रभावित

Auto-Taxi Driver Strike: दिल्ली NCR में अगले 48 घंटों तक नहीं चलेगी ऑटो-टैक्सी, इस वजह से यातायात रहेगा प्रभावित

Share

Auto-Taxi Driver Strike: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को ऑटो-टैक्सी चालक संगठनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है. हड़ताल के कारण रेलवे स्टेशन, बस स्टाप और लास्ट माइल कनेक्टिविटी पाने में लोगों को परेशानी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक हड़ताल के कारण 4 लाख से अधिक टैक्सी सड़कों पर नहीं उतरेंगी. वहीं इससे ऑटो, टैक्सी और एप आधारित कैब सेवाएं सबसे अधिक प्रभावित होंगी.

इन संगठनों ने किया हड़ताल का ऐलान

बता दें कि ऑटो-टैक्सी चालक सेना यूनियन, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन समेत दिल्ली-एनसीआर के 15 से अधिक प्रमुख ऑटो, टैक्सी चालकों ने दो दिन की संयुक्त हड़ताल का ऐलान किया है.

क्या है हड़ताल की वजह

वहीं हड़ताल को लेकर दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के प्रमुख किशन वर्मा ने कहा कि, एप्लीकेशन आधारित कैब सेवा से छोटे ऑटो-टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है, उनको परिवार चलाने में दिक्कत आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ कैब चालकों से ऐप कंपनियां मोटा कमीशन वसूल रही हैं. उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा की वजह से भी टैक्सी चालकों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसके कारण ऑटो-टैक्सी चालक हड़ताल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Odisha: ओडिशा के गंजाम में दर्दनाक सड़क हादसा, तेल टैंकर ने बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 20 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप