
विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 207 रनों का लक्ष्य दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन नंबर पर बैटिंग करने आए जोश इंग्लिस ने सिर्फ 50 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 52 रन बनाए. अंत में टिम डेविड 13 गेंद में 19 पर नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए. वहीं भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए. दोनों ने 50 से ज्यादा रन लुटाए. वहीं मुकेश कुमार ने अंतिम ओवर में सिर्फ पांच रन दिए.