औरैया: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, पुलिस ने किया शव बरामद

औरैया: जालौन जिले के गांव सिहारी माधौगढ़ निवासी युवक का शव औरैया-इटावा पुलिस ने शनिवार की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बोहरा बाकरपुर स्थित हाईवे किनारे स्थित एक प्लाट से (Auraiya Wife murdered husband) बरामद किया। इटावा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करके लाए प्रेमी-प्रेमिका की निशानदेही पर औरैया से शव की बरामद किया। उधर शव मिलने की जानकारी पर घटना स्थल के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही।
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या
जालौन जिले के सिहारी माधौगढ़ निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र अंसार की शादी शहरिया अशोक नगर (Auraiya Wife murdered husband) जिला इटावा निवासी के साथ 16 मई 2022 को हुई थी। जिसमें 9 जुलाई को आसिफ अपनी ससुराल इटावा गया था। जहां से वह अपनी पत्नी को वापस ले कर अपने घर जालौन वापस आ रहा था जहा रास्ते से लापता हो गया। इसी बीच उसकी पत्नी भी लापता हो गई। दोनों के अचानक से लापता होने पर दोनों परिवारों के लोग परेशान हो गए। इस पर दोनों परिवार के लोग लापता दोनो की खोजबीन में जुट गए। जहां लड़की के परिवारीजनों को शहरबानो के दिल्ली में किसी लड़के के साथ होने की जानकारी मिली। जिस पर महिला के परिजनों ने इटावा पुलिस में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इटावा पुलिस महिला की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने किया शव बरामद
पुलिस ने जानकारी के आधार पर दिल्ली से प्रेमी प्रद्युम्न के साथ शहरबनो (Auraiya Wife murdered husband) को बरामद करके इटावा लेकर आ गई। महिला के मिलने के बाद आसिफ के परिजनों ने आसिफ के लापता होने की सूचना भी इटावा पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी प्रद्युम्न से कड़ाई से पूछताछ की, तो हकीकत सामने आ गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना
पूछताछ में मिली जानकारी के बाद इटावा पुलिस (Auraiya Wife murdered husband) प्रेमी प्रद्युम्न व शहरबानो को लेकर औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव बोहरा बाकरपुर स्थित हाईवे पर पहुंची। जहां सड़क किनारे स्थित एक प्लाट के अंदर से आसिफ का शव बरामद किया। साथ ही औरैया कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बड़े भाई इरशाद ने कपड़े व जूते से अपने भाई आसिफ के रूप में उसकी पहचान की। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या को लेकर चौंकाने वाली वजह आई सामने
घटनाक्रम में गिरफ्तार महिला (Auraiya Wife murdered husband) व उसके प्रेमी प्रद्युम्न ने बताया कि महिला से उसका कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन महिला के परिजनों ने उसकी शादी जालौन जिले के सिहारी गांव निवासी आसिफ से कर दी थी। इसके बाद से दोनों बहुत बेचैन थे। तभी उन्होंने आसिफ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। बकरीद पर अब आसिफ अपनी ससुराल इटावा आया। जहां पत्नी अपने प्रेमी प्रद्युम्न के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में फेंक गए।