Auraiya: रेप और हत्या के आरोपी को मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, DNA टेस्ट कराकर लौट रहे थे पुलिसकर्मी

यूपी के औरैया(Auraiya) जिले के अयाना इलाके में पुलिस हिरासत में दरोगा की सरकारी पिस्टल लूट कर भाग रहा बदमाश एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश गौतम पर आरोप है कि उसने मवेशी चरा कर लौट रही 8 साल की मासूम लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है।
ये है पूरा मामला
औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि अयाना इलाके में मवेशी चरा रही एक मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गौतम को पुलिस ने गहन परीक्षण के बाद गिरफ्तार किया। मेडिकल से वापस आते समय मुरादगंज से अयाना रोड पर पंडित ऋष कॉलेज के पास सरकारी वाहन का टायर पंचर हो गया। दौराने मरम्मत अभियुक्त ने चौकी इन्चार्ज को धक्का मारकर सर्विस पिस्टल छीन कर भागने लगा। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए सीएचसी अयाना में भर्ती कराया। उसके बाद उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया।
बताते चलें कि अयाना इलाके के एक गांव मवेशी चराने गई 8 साल की एक लड़की का अपहरण करने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया था। पुलिस की गहन पड़ताल के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार करके उसका शव बरामद कर लिया गया। फिलहाल मासूम के अपहरण और हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि दरिंदे ने बिस्किट खिलाने के बाद मासूम का अपहरण किया और उसके बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।
औरैया से सुदीप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: UP News: सारस से दोस्ती करने वाले आरिफ को वन विभाग का नोटिस, केस भी दर्ज