 
Attack on Editor in chief : उत्तरप्रदेश के नोएडा में हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल के ऊपर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई की. डंडों के प्रहार से उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों आरोपियों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है.
बीच सड़क पर खड़ी कार हटाने को कहा तो हाथापाई पर उतरे दबंग
हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल गुरुवार सुबह जब घर से अपनी कार द्वारा अपने ऑफिस के लिए निकले तो रास्ते में परथला फ्लाईओवर के पास कुछ दंबगों ने बीच सड़क पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी. जब प्रधान संपादक ने उनसे कार हटाने के लिए कहा तो चारों बदतमीजी करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल पर जानलेवा हमला कर लिया. चारों आरोपी लाठी-डंडों से लैस थे. उन्होंने प्रधान संपादक की कार पर भी हमला किया. घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान प्रधान संपादक ने किसी तरह आरोपियों के फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिए.
गाड़ी पर लगा था बीजेपी का झंडा
इसके बाद मामले की तहरीर नोएडा सेक्टर 113 थाने को दी गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने अब चारों आरोपियों को मय कार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. जिस कार में आरोपी सवार थे उस कार पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था. ऐसे में पुलिस को यह ध्यान देना होगा कि आखिर ये गुंडे कौन हैं जो बीजेपी की आड़ में इस तरह की हरकत करने पर उतारू हैं. वहीं बीजेपी को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए. फिलहाल चारों आरोपियों का बीजेपी से कोई संबंध पता नहीं लग सका है. मामले में छानबीन जारी है.
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









