
Assembly Elections : जम्मू – कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं। इसमें बड़े नेताओं की बात करें तो पीएम मोदी, सीएम योगी राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, और जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर, सीएम भजन लाल शर्मा, शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं।
आपको बता दें कि आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट की बात करें तो किश्तवाड़, अनंतनाग पूर्व शोपियां, अनंतनाग, डोडा पश्चिम, बनिहाल, इन्दरवल, श्रीगुफवाड़ा, भदरवाह, रामबाण, राजपोरा, शानगुस , पाडेर नागसेनी, भदरवाह की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। दूसरी लिस्ट की बात करें तो दो नामों का ऐलान किया गया है।

90 सीटों पर चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में 90 सीटों पर चुनाव होने हैं। तीन चरण में वोटिंग होगी। पहला चरण 18 सितंबर को होगा। दूसरे चरण की बात करें तो 25 को वोट डाले जाएंगे। वहीं तीसरे चरण पर आएं तो 1 अक्टूबर को मतदान होगा। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है।
ये भी पढ़ें : Cambodia : सूर्यवर्मन द्वितीय द्वारा निर्मित हिंदू मंदिर थॉमनोन, क्या है इसके आकर्षण का केंद्र ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप