बड़ी ख़बरराज्य

Asam: मॉनसून से पहले बाढ़ की दस्तक, 33 में से 27 जिलों में त्राहिमाम-त्राहिमाम

देश इस समय भीषण गर्मी Heat Scorching से झुलस रहा है. उत्तर भारत North India के अधिकतर राज्यों में तापमान 50 डिग्री के पार है. लेकिन चाय के बागानों की खुशबू से महकने वाला राज्य असम Asam तापमान से नहीं झुलस रहा बल्कि बाढ़ Flood की मार से जूझ रहा है.

27 जिलों में बाढ़ जैसे हालात

असम के 33 में से 27 जिलों में बाढ़ से हालात खराब बने हुए हैं. इस बाढ़ से 6.62 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. अब तक एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. असम को बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले चार दिन यहां भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

1400 गांव प्रभावित

असम की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी DMA के मुताबिक, राज्य के 27 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. बाढ़ से 1,400 से ज्यादा गांवों में लोग परेशानी में हैं. लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए NDRF, SDRF और सेना को भी लगाया गया. बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 125 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

जानकारी के लिए बता दे कि, असम में बाढ़ से ये हालत तब है, जब मॉनसून ने देश में दस्तक भी नहीं दी. असम में बाढ़ की ये पहली लहर है. पहले असम में 4-5 साल में एक दो बार ही बाढ़ आती थी, लेकिन अब हर साल ही यहां 3 से 4 बार बाढ़ आ रही हैं.

नदी घाटी में बसा हुआ है असम

जानकारी के लिए बता दे, असम देश का ऐसा पहला राज्य है जो पूरी तरह से नदी घाटी में बसा हुआ है. जिसका कुल क्षेत्रफल 78 हजार 438 वर्ग KM है. इसका 56 हजार 194 वर्ग KM क्षेत्र ब्रह्मपुत्र नदी की घाटी में बसा है तो बाकी का बचा 22 हजार 244 वर्ग किमी का हिस्सा बराक नदी की घाटी में बसा है.

Related Articles

Back to top button