बड़ी ख़बर

‘मस्जिद – दरगाह का एक इंच भी नहीं…’ वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर ओवैसी का बयान

Asaduddin Owaisi on Waqf Bill : माना जा रहा है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की रिपोर्ट संसद में पेश हो सकती है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में वक्फ विधेयक को लेकर बयान दिया है। ओवैसी ने कहा कि देश में इससे सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। विधेयक को पूरा मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर देगा। कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी, कुछ नहीं बचेगा।

ओवैसी ने कहा कि सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि अगर वक्फ संशोधन बिल को इसके मौजूदा स्वरूप में लाया गया तो देश में सामाजिक अस्थिरता आएगी। पूरा मुस्लिम समुदाय इसे खारिज कर देगा। मैं सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं कि अगर आप वक्फ विधेयक को वर्तमान रूप में लेकर हैं तो यह आर्टिकल 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा।

‘दरगाह का एक इंच भी नहीं खोऊंगा’

ओवैसी ने कहा कि आप विकसित भारत बनाना चाहते हैं। हम भी चाहते हैं। आप इस देश को 80 या 90 के दशक में वापस लेकर जाना चाहते हैं? यह आपकी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि एक गौरवान्वित भारतीय मुसलमान होने के नाते मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा। मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं खोऊंगा। मैं इसकी इजाजत नहीं दूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। हम अब यहां आकर कूटनीतिक बात नहीं करेंगे। यह वो सदन है जहां मुझे खड़े होकर ईमानदारी से बोलना है कि मेरा समुदाय को भारतीय होने पर गर्व है। यह मेरी संपत्ति है, इसे किसी ने दिया नहीं है। आप इसे मुझसे नहीं छीन सकते। वक्फ मेरे लिए इबादत का एक रूप है।

यह भी पढ़ें : नितेश राणे ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अगर लव जिहाद किया तो तुम्हारे दरवाजे पर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button