विधानसभा में बीजेपी पर हमलावर नजर आए केजरीवाल, किए एक के बाद एक प्रहार, RSS पर भी ली चुटकी

Share

Arvind Kejriwal : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया। केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है और दिल्ली के लोगों ने सरकार इसलिए नहीं चुनी ताकि उपराज्यपाल (एलजी) आकर शासन चलाएं। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो भविष्य में विधानसभा और लोकसभा के स्पीकर भी हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, आरएसएस के कार्यकर्ताओं की स्थिति पर दया आती है। उन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, उन्हें टिकट नहीं दिया जाता. दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को टिकट दिया जाता है. आरएसएस के लोग उनके लिए दरी बिछाते हैं.

‘जिनको बताया भ्रष्टाचारी उन्हें ही अपनी पार्टी में शामिल कर लिया’

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, जिन लोगों को पहले भ्रष्टाचारी करार देते थे, उन्हें बाद में अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने अजित पवार और हिमंत बिस्वा सरमा के नाम लिए, कहा कि इन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन फिर भी उन्हें बीजेपी में शामिल किया गया। ऐसे पच्चीस नगीने हैं.

बीजेपी की जीरो टॉलरेंस नीति पर भी तंज

इसके साथ ही, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की जीरो टॉलरेंस नीति केवल दिखावे के लिए है। शर्म नहीं आती लालकिले के ऊपर खड़े होकर पूरे देश को बेवकूफ बनाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने आरएसएस प्रमुख से पांच सवाल पूछे. वो और बीजेपी बताएं कि वो जनता का सामना कैसे करेंगे. आरएसएस के कार्यकर्ताओं की स्थिति पर दया आती है। उन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, उन्हें टिकट नहीं दिया जाता. दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को टिकट दिया जाता है.  आरएसएस के लोग उनके लिए दरी बिछाते हैं.

‘13 राज्यों में की सरकार गिराने की कोशिश’

केजरीवाल ने यह भी कहा कि मोदी जी ने 13 राज्य सरकारों को गिराने की कोशिश की और 10 सरकारें गिरा भी दीं. वहीं इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों की खस्ताहालत का जिक्र करते हुए उसे दुरुस्त कराने की भी बात की और इस संबंध में दिल्ली की सीएम आतिशी को एक पत्र भी सौंपा.

देश में ईमानदारी का राज है इसलिए यहां बैठा हूं : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि… मैं लगभग 19 महीने के बाद इस सदन में बोल रहा हूं. बीजेपी के तमाम कुचक्रों के बावजूद में इसलिए यहां खड़ा हूं क्यों की ईमानदारी के लिए काम करता हूं. देश में कानून का राज है इसलिए में यहां बैठा हूं. मुझे गर्व है. अगर इनके पिताजी का राज होता तो मैं जेल में सड़ गया होता. इन्होंने(BJP) देश में जितने गैर कानूनी काम किए उस पर इन्हें कोर्ट से फटकार मिल रही है. देश के लाखों व्यापारियों के खिलाफ बीजेपी ने ED को शोषण का अड्डा बना दिया है. मैं अपने परिवार और दिल्ली विधानसभा से दूर रहा. मुझे और दिल्ली की जनता को इससे नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें : पंजाब के गांव हंसाली ने जीता बेस्ट टूरिज्म विलेज ऑफ इंडिया-2024 अवार्ड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप