Arvind Kejriwal Arrest: 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को सत्ता के अहंकार में करवाया गिरफ़्तार, केजरीवाल की पत्नी का आया पहला रिएक्शन

Arvind Kejriwal Arrest

Arvind Kejriwal Arrest

Share

Arvind Kejriwal Arrest: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी का पहला रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया हैं और वह सबको कुचलने में लगे हुए हैं।

सुनीता केजरीवाल ने लिखा, ‘आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द”

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ईडी की टीम भारी दल बल के साथ कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें: PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर