एपल का ‘वंडरलस्ट’ इवेंट आज, घर बैठ ऐसे देखिए कंपनी का ‘वंडरलस्ट’ इवेंट, iPhone 15 के अलावा ये सब होगा लॉन्च

अगर आप एप्पल के iPhone 15 सीरीज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरुरी खबर है। दरअसल, आज कंपनी का ‘वंडरलस्ट’ इवेंट है जिसमें एप्पल iPhone 15 सीरीज के अलावा दूसरे गैजेट लॉन्च करेगी। ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। यानि आप बेड में लेटे-लेटे अपने नए फोन की सभी डिटेल्स जान सकते हैं। लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल, ऑफिसियल वेबसाइट और एप्पल टीवी के माध्यम से देख पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-आर्डर शुक्रवार से शरू हो जायेंगे।
बता दें एपल वंडरलस्ट इवेंट में कंपनी iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम के रोलआउट की डेट भी अनाउंस कर सकती है। iOS 17 के फीचर्स कंपनी ने तीन महीने पहले WWDC23 इवेंट में अनवील किए थे। iOS 17 में लाइव वॉयस मेल ट्रांसक्रिप्शन, फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड करने की एबिलिटी, पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
अगर कोई व्यक्ति कॉल रीसीव नहीं कर रहा है तो डिवाइस में iOS 17 अपडेट मिलने के बाद यूजर्स रिकॉर्डेड फेसटाइम मैसेज भेज सकेंगे। इसके साथ ही अब ‘हे सिरी’ नहीं बल्कि केवल ‘सिरी’ बोलकर वॉइस कमांड फीचर को यूज किया जा सकेगा। यूजर्स अब ऑफलाइन मैप भी यूज कर सकेंगे। अभी iOS 17 बीटा टेस्टिंग फेज में है।
बता दें iPhone 15 सीरीज हमारे बीच होगी। iPhone 15 के अलावा कंपनी स्मार्टवॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वॉच भी लॉन्च करेगी। नई वॉच सीरीज में पहले से बेहतर हार्ट रेट सेंसर और U2 चिप कंपनी देगी।
ये भी पढ़ें: ₹12,599 में नोकिया G-42 5G लॉन्च, 50MP प्राइमरी AI कैमरा के साथ रिप्लेसेबल बैटरी