
टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर है । लेकिन इस वक्त उनको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है । दरअसल ये कपल अब माता पिता बन गए है एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को ये खुशखबरी दी । अपूर्व अग्निहोत्री और एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद पैरेंट्स बने हैं । दोनों ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे हॉट कपल में से एक हैं ।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी है । अपूर्व ने वीडियो में अपनी बेटी का चेहरा भी दिखाया है । वीडियो शेयर करते हुए अपूर्व ने लिखा- ‘और इस तरह, यह जन्मदिन मेरी जिंदगी का सबसे खास जन्मदिन बन गया । क्योंकि, भगवान ने हमें सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी उपहार के साथ आशीर्वाद दिया है । अत्यंत आभार और अपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री का आपसे परिचय कराना चाहते हैं । कृपया उन्हें अपने प्यार और आशीर्वाद से नहलाएं । ओम नमः शिवाय.’
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा अपनी बेटी ईशानी को अपनी गोद में उठाए नजर आ रही हैं और अपूर्व प्यार से अपनी बिटिया को निहार रहे हैं । व्हाइट और पिंक कलर की ड्रेस में ईशानी बेहद क्यूट लग रही हैं.
फैस अपूर्व और शिल्पा को लगातार बधाइयां दे रहे है ।