अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद बने माता पिता, फैंस संग शेयर किया बेटी का वीडियो

टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर है । लेकिन इस वक्त उनको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है । दरअसल ये कपल अब माता पिता बन गए है एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को ये खुशखबरी दी । अपूर्व अग्निहोत्री और एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद पैरेंट्स बने हैं । दोनों ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे हॉट कपल में से एक हैं ।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी है । अपूर्व ने वीडियो में अपनी बेटी का चेहरा भी दिखाया है । वीडियो शेयर करते हुए अपूर्व ने लिखा- ‘और इस तरह, यह जन्मदिन मेरी जिंदगी का सबसे खास जन्मदिन बन गया । क्योंकि, भगवान ने हमें सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी उपहार के साथ आशीर्वाद दिया है । अत्यंत आभार और अपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री का आपसे परिचय कराना चाहते हैं । कृपया उन्हें अपने प्यार और आशीर्वाद से नहलाएं । ओम नमः शिवाय.’
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा अपनी बेटी ईशानी को अपनी गोद में उठाए नजर आ रही हैं और अपूर्व प्यार से अपनी बिटिया को निहार रहे हैं । व्हाइट और पिंक कलर की ड्रेस में ईशानी बेहद क्यूट लग रही हैं.
फैस अपूर्व और शिल्पा को लगातार बधाइयां दे रहे है ।