
नोएडा (Noida) के बहलोलपुर (Bahlolpur) गांव में 21 मार्च की सुबह लोगों का बड़ा हुजुम देखने को मिला। बताया जा रहा है कि यहां पर स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और मंदिर में मांस की टुकड़ा मिला है।
हिंदी खबर की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह खून इंसान का लग रहा है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस की टीम गांव वालों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
ये पूरा मामला नोएडा सेक्टर 63 के गांव बहलोलपुर का है। इस गांव के एक शिव मंदिर में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई और शिवलिंग को तोड़ा गया है। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मंदिर के पुजारी सो चुके थे। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो तोड़फोड़ की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मंदिर में खून के निशान भी मिले हैं। इसके बाद ग्रामीणों में विरोध शुरू कर दिया। इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि बहलोलपुर गांव के मंदिर में कांच के अंदर भगवान की एक मूर्ति तोड़ दी गई है।
इस घटना को देखकर लगा कि जिसने भी मंदिर में भगवान की मूर्ति तोड़ने के लिए कांच तोड़ा उसके हाथ में चोट लगी होगी और शायद ये उसका ही खून होगा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सैंपल इकट्ठा कर लिए गए हैं।
Watch Full Video