Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर पहुंचे सीएम चंद्रबाबू नायडू, परिवार संग किए दर्शन-पूजन

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर पहुंचे सीएम चंद्रबाबू नायडू, परिवार संग किए दर्शन-पूजन
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गरुवार को परिवार के साथ तिरुमला में स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे और मंत्रिमंडल के सदस्य नारा लोकेश भी मौजूद रहे. मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया. साथ ही उन्हें पवित्र जल और प्रसाद दिया. मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम शाम करीब 4:41 बजे अमरावती के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर इसके बाद सचिवालय में कार्यभार संभालेंगे.
12 जून को सीएम पद की ली थी शपथ
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसके अलावा जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नायडू मंत्रिमंडल में तेलगूदेशम के 21, जनसेना पार्टी के 3 और भाजपा के एक मंत्री बनाए गए हैं.
Andhra Pradesh: 135 सीटों पर हासिल की थी जीत
बता दें कि आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 175 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल कर चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव में पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरी ओर जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: स्कूल तक पहुंची जंगल की आग, कैंची धाम की तरफ भी बढ़ रहा खतरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप