Amroha: खेतों की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा सांड ने किया हमला, मौत

Amroha News: जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। सांड का सींग पेट में घुसने से किसान बुरी तरह घायल हो गया। आसपास काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह किसान को बचाया लेकिन जब तक उसे इलाज के लिए ले गए उसने दम तोड़ दिया।
कर रहा था रखवाली
जानकारी के मुताबिक मामला थाना आदमपुर के गांव बुद्धा वाला महरपुर का है। गांव निवासी सोमपाल सिंह 55 वर्ष मंगलवार को गंगा तटबंध किनारे अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। दोपहर दर्जन भर गोवंशीय बेसहारा पशु उनके खेत में घुसकर फसल का उजाड़ने लगे। किसान ने लाठी लेकर पशुओं को खदेड़ना चाहा तो एक सांड ने किसान पर हमला बोल पेट में सींग घोंपकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। नजदीक के खेतों में काम कर रहे किसानों ने बामुश्किल पशुओं को खदेड़ा घायल किसान को बचाया। मौके पर जुटे परिजन आनन-फानन में सांड के हमले के शिकार किसान को एक निजी अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का बुरा हाल
किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सांड के हमले में किसान की मौत होने का मामला संज्ञान में है। जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: बिहार में हुई घटना को लेकर AMU के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन