Advertisement

बिहार में हुई घटना को लेकर AMU के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

Share
Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने बिहार में हुई घटनाओं के विरोध में आज प्रदर्शन किया। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली (Proctor Wasim Ali) को सौंपा, छात्रों का आरोप है कि जिस तरीके से रामनवमी के दिन हिंदू वादयों ने उत्पात मचाया साथी एक मौलवी की मस्जिद के अंदर हत्या कर दी गई साथ ही कई दुकानों को भी जला दिया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं कई ऐसी बड़ी घटनाओं को बिहार में अंजाम दिया गया है, लेकिन बिहार सरकार के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, अगर जल्दी ही बिहार सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज बिहार की घटना के विरोध में आर्ट फैकल्टी से बाबे सैयद गेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया छात्रों का आरोप है कि जिस तरीके से बिहार के अंदर मुसलमानों को टारगेट कर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वैसे तो बिहार सरकार मुसलमानों के हक की दवाई देती है। लेकिन मुसलमानों की आए दिन हत्या की जा रही है और हत्या आरोपियों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है अगर बात करें रामनवमी के दिन की तो उस दिन भी बड़ी घटना को हिंदू वादियो ने अंजाम दिया लेकिन पुलिस बहरी गूंगी बनी रही और कोई कार्यवाही नहीं की।

इतना ही नहीं बिहार में कई मुस्लिम परिवार के लोगों की दुकानों को जला दिया गया मकानों को फूंक दिया गया इतना इन्हीं मस्जिद के अंदर सो रहे मौलवी की हत्या कर दी गई और मदरसों को भी टारगेट किया जा रहा है यह घटना बहुत ही ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र इसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं इतना ही नहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द बिहार जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा छात्रों का आरोप है कि बिहार सरकार हिंदूवादी संगठनों के दबाव में काम कर रही है।

मुसलमानों के साथ अन्याय और तमाम ऐसी घटनाओं को अंजाम दिलाया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता आरिफ त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में मुसलमानों को टारगेट कर उनके साथ घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है एक मौलवी की मस्जिद की छत पर सोते समय हत्या कर दी गई राम नवमी के दिन हिंदू वादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं मोब लिंचिंग में कई लोगों की हत्या कर दी गई इसके बावजूद भी बिहार सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान

रिपोर्ट – संदीप शर्मा, अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *