Advertisement

Uttar Pradesh: मजदूरी करने गए युवक की मौत, तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप

Share
Advertisement

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में 2 दिन पूर्व मजदूरी करने गए युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिजनों ने युवक के तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। युवक के शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। वहीं कार्रवाई को परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे परेशान परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली टिलियाँ निवासी मोर सिंह जाटव का 24 वर्षीय पुत्र विवेक उर्फ आशीष जाटव मंगलवार को मजदूरी करने के लिए मोहम्मदाबाद में अपने दोस्तों के साथ गया था। गुरुवार सुबह दो युवक विवेक को गंभीर हालत में घर से चंद कदम की दूरी पर ओमनी कार से बंशीधर विद्यालय के पास छोड़ कर चले गए। जिसके बाद परिजन विवेक और आशीष को लेकर डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद पहुंचे। वहां पर ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने विवेक उर्फ आशीष को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक विवेक उर्फ आशीष अपने भाईयों में अनिल, अवनीश और अंकुर में तीसरे नंबर का था।

मामले पर मृतक विवेक उर्फ आशीष के भाई अनिल जाटव ने बताया कि मेरे भाई विवेक उर्फ आशीष को तीन लड़के घर से बुलाकर ले गए। जिसमें रजत पुत्र सियाराम, कमलेश पुत्र मेघनाथ, राजा पुत्र मल्लू सभी ग्वालटोली टिलियाँ, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं। यह लोग 5 अप्रैल को काम करने की बात कह कर भाई को बुला ले गए थे। उसने बताया कि 6 अप्रैल की सुबह रजत का फोन आया कि आपके भाई की तबीयत बहुत खराब है। उसे हम कुलवंती हॉस्पिटल मसेनी लेकर जा रहे हैं। उसके थोड़ी देर बाद रजत का फोन आया कि उसे हम घर पर लेकर आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद राजा नामक युवक घर पर पहुंच गया। कहा कि भैया गाड़ी आ गई है। बताया कि डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बताया की उसके भाई ने नशा वगेरा ज्यादा कर लिया है। थोड़ी देर में होश आ जाएगा।

जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि भाई ओमनी कार में पढ़ा था। वह गाड़ी में ही मृत था। लेकिन जिसके बाद आनन-फानन में अपने भाई को लेकर डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद पहुंचा। तो डॉक्टर ने भाई को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि उसके मारने से उसकी मौत नहीं हुई है।

वही पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से परेशान परिजनों ने आज भूसा मंडी के सामने मुख्य मार्ग पर कोतवाली के समीप जाम लगा दिया। मृतक के भाई अनिल का आरोप है कि उसे या तो कुछ खिलाकर मारा गया है या उसकी हत्या की गई है। वहीं मृतक विवेक और आशीष के भाई अनिल जाटव ने तीनों दोस्तों कमलेश, रजत और राजा पर हत्या की आशंका जताई है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भाई की मौत के मामले की उचित तरीके से जांच की जाए और पैनल के साथ पोस्टमार्टम कराया जाए। साथ ही आरोपियों पर उचित धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया जाए। वही एक सवाल के जवाब में अनिल ने कहा कि उसके भाई के शरीर पर बहुत चोटों के निशान थे और लगभग में उसकी एक आंख खराब हो चुकी थी और लेफ्ट साइड में उसका आधा सिर फटा हुआ था और आधा चेहरा काला था साथ ही पीठ पर काले निशान मिले हैं ।

वहीं सीओ सिटी प्रदीप सिंह द्वारा अनिल जाटव को उसके भाई के शव का पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद मृतक के परिजनों ने जाम खोल दिया।

मामले पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि विवेक उर्फ आशीष 2 दिन पूर्व अपने तीन दोस्तों के साथ काम पर गया था। उसके बाद दोस्त वापस लेकर आए तो वह बीमार था और उसकी मौत हो गई है। परिजनों की मांग पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Aligarh News: कोल्ड ड्रिंक की बोतल में दिखा मक्का मदीना, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट – दीपक शुक्ला, संवाददाता फर्रुखाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *