Amit Shah : अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे छत्तीसगढ़, होगी मैराथन बैठक

Amit Shah : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे। वह रात 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। नक्सल विरोधी अभियान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान को लेकर कोई रणनीति तैयार की जा सकती है। इसके साथ ही कई नेताओं से मुलाकात भी होगी और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे। इस दौरान अमित शाह नक्सलवाद को लेकर बैठक करेंगे। गृहमंत्री के कार्यक्रम की बात करें तो नक्सल विरोधी अभियान पर समीक्षा बैठक होगी। अमित शाह महाप्रभु वल्लाभाचार्य आश्रम भी जाएंगे। सुबह 11.30 अंतराज्यीय समन्यव मीटिंग में हिस्सा लेंगे। दोपहर में वामपंथी क्षेत्रों में बैठक होगी। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान NCB ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह छह महीने में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है। गृह मंत्री के दौरे मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। अमित शाह के दौरे को लेकर छत्तीसढ़ सरकार ने तैयारी कर ली है। दरअसल, कुछ समय से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं माना जा रहा है कि आगे की रणनीति पर बात हो सकती है।
ये भी पढ़ें : पंजाब पुलिस नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप