अनुराग ठाकुर के भाषण के बीच, भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी पर उठाया सवाल

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारों में हलचल सी मची हुई हैं। ये सिर्फ एक ही पार्टी तक सीमित नहीं रह गया है। बल्कि इन दिनों सभी पार्टीयों को बीच कुछ न कुछ चल रहा हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी जयंत मलैया के पक्ष में मंच से भाषण दे रहे थे. इसी के बीच फेसबुक लाइव के बाद बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शिखा जैन ने मीडिया के सामने भी रोते हुए अपना दर्द बयां किया है.
Madhya Pradesh : जिलाध्यक्ष शिखा जैन ने क्या कहा ?
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को दमोह में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.जहां उन्होंने भाजपा के दमोह से प्रत्याशी जयंत मलैया के पक्ष में प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में खासतौर पर महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था. इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शिखा जैन भी अपनी टीम के साथ पहुंची थी. पार्टी के जिलाध्यक्ष ने उन्हें खुद फोन कर बुलाया, लेकिन जब वह यहां पहुंची तो उन्हें मंच पर भी नहीं चढ़ने दिया गया. जिसके बाद से नाराज भाजपा प्रत्याशी ने अनुराग ठाकुर के भाषाण के दौरान ही फेसबुक लाइव कर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। जिसके बाद से हर तरफ हड़कंप मच गया।
हालांकि इस पर भाजपा पार्टी के ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया हैं।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/other-states/put-father-daughter-relationship-to-shame-raped-his-own-daughter/