अमेठी शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के मामले में मीडिया के सामने बोला आरोपी चंदन ‘मेरा पूनम से कोई नाता नहीं… घटना पर पछतावा’…

Amethi case : यूपी के अमेठी में हुए शिक्षक और उसके परिवार के हत्याकांड में मुख्य आरोपी चंदन वर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. एक मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस की थ्योरी से उलट मृतका पूनम के साथ संबंधों की बात को नकार दिया है. वहीं उसने बच्चों की हत्या पर पछतावा व्यक्त किया है.
एक्सरे के लिए लाया गया था अस्पताल
बता दें कि चंदन वर्मा को गिरफ्तार करते वक्त उसके पैर में गोली गली. इसी सिलसिले में उसे एक्स-रे के लिए जब अस्पताल लाया गया तो उसने मीडिया कर्मियों से बात की. मीडिया कर्मियों ने जब उससे पूछा कि क्या उसका पूनम से कोई संबंध था तो चंदन ने इस बात को नकार दिया. वहीं जब उससे यह पूछा गया कि उसने बच्चों की हत्या क्यों की तो उसने कहा कि मुझे इस बात का पछतावा है.
बच्चों की हत्या पर बोला… मुझसे गलती हो गई
आरोपी ने मीडिया के सामने बात स्वीकार की वह पूनम से प्यार नहीं करता था. वहीं उसने अपने जुर्म पर पछतावा जाहिर किया. दो बच्चों की हत्या पर उसने कहा कि मुझसे गलती हो गई. एक्सरे के बाद आरोपी को रायबरेली जिला न्यायालय ले जाया गया है.
तीन अक्टूबर को हुई थी वारदात
बता दें कि शुक्रवार रात को पुलिस मुठभेड़ में वह पकड़ा गया. इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली गली. बता दें कि तीन अक्टूबर को अमेठी में शिक्षक सुनील और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में चंदन वर्मा मुख्य आरोपी है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान चंदन ने एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीनकर उन पर ही फायर कर दिया. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो कि चंदन के पैर में लगी
जेवर टोल के पास से हुई गिरफ्तारी
आरोपी चंदन को पुलिस ने नोएडा के जेवर टोल के पास से गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली भागने की फिराक में था. वहीं पुलिस ने जो थ्योरी सामने रखी थी उसके अनुसार मृतक शिक्षक की पत्नी का चंदन से संबंध था जिसकी जानकारी होने पर शिक्षक सुनील नाराज हो गया था. इसी के चलते पूनम ने चंदन के खिलाफ पूर्व में थाने में एक शिकायत भी दर्ज करवाई थी. इसी रंजिश के चलते शिक्षक और उसके परिवार की हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : काउंसलिंग होने के बाद भी जॉइनिंग नहीं, मामला निदेशालय में अटका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप