
विराट कोहली का जवाब नहीं. टीम इंडिया का ये स्टार क्रिकेटर अब अपने करियर के उस मुकाम पर है, जहां से ये बस लोगों को प्रेरित कर सकते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट के अंदर इन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया, जिन हालातों में किया है, वो सब अपने आप में प्रेरणा देने वाले हैं।
सीधे शब्दों में कहें तो कामयाबी का दूसरा नाम बन चुके हैं विराट कोहली और अब उनकी इसी कामयाब मंत्र को देश-विदेश के क्रिकेटर आजमाते दिख रहे हैं आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी का कोई ना कोई बयान विराट कोहली को लेकर सुर्खियों में रहता है. कोई बताता है कि उसे विराट कोहली से बात कर काफी कुछ सीखने को मिला तो कोई कहता है कि उनसे मिलकर अच्छा लगा।
ऐसा ही एक बयान ICC ODI वर्ल्ड कप क्वालिफायर मे खेलने उतर रहे अमेरिकी क्रिकेटर Nosthush Kenjige ने दिया है।वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर में पहला मुकाबला खेलने से पहले 32 साल के नॉसतुश केन्जिगे ने ICC को इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने विराट कोहली से सफलता का मंत्र जाना है।
अमेरिकी खिलाड़ी ने जो कहा, उसके मुताबिक वो बस विराट कोहली को देखकर प्रभावित हुए हैं. अमेरिकी टीम के गेंदबाज नॉसतुश केन्जिगे ने कहा कि,” मैं विराट कोहली से काफी प्रभावित हूं. जिस तरह से विराट अपनी फिटनेस को लेकर बातें करते हैं. अनुशासन को महत्व देते हैं वो कमाल का है. उनका डेडिकेशन और कमिटमेंट नेक्स्ट लेवल है. अपने इन गुणों के चलते वो दुनिया भर के खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।”