अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में किया जाएगा शिफ्ट, 50 साल से शहीदों की याद में जलता रहा लौ

नेशनल वॉर मेमोरियल
Share

अमर जवान ज्योति की लौ को आज इंडिया गेट से नेशनल वॉर मेमोरियल में शिफ्ट किया जाएगा। आज यानि  शुक्रवार शाम 3:30 बजे लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल में मिला दिया जाएगा। अमर जवान ज्योति की लौ की शिफ्टिंग को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का मानना है कि अमर जवान ज्योति और इंडिया गेट से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं।

वहीं एक दूसरे पक्ष का मानना है कि इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को अस्थाई रुप से रखा गया था, लेकिन अब जब हमारा अपना वॉर मेमिरियल हैं इसके स्थानांतरण की जरुरत है।

बता दें आज (शुक्रवार) शाम एक समारोह के दौरान अमर जवान ज्योति को लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ मिला दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…’

अमर जवान ज्योति का उद्धाटन इंदिरा गांधी ने किया था। इसकी लौ को पहली बार 1972 में पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में शहीद होने वाले 3,843 वीर सैनिकों की याद में जलाया गया था। तब से इस लौ को बुझने नहीं दिया गया है।

इंडिया गेट पर जलता अमर जवान ज्योति

सरकार का पक्ष

केंद्र सरकार का पक्ष है कि इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति शिफ्ट किया जा रहा है, क्योंकि इंडिया गेट विश्व युद्ध के दौरान मारे गए सैनिकों की याद में बनाया गया था, जबकि नेशनल वॉर मेमोरियल को आजादी के बाद शहीद 26,000 वीर सैनिकों की याद में बनाया गया था। चूंकि नेशनल वॉर मेमोरियल सभी शहीदों के नाम दर्ज किए हुए हैं इसलिए अमर जवान ज्योति को वहां शिफ्ट किया जा रहा है।

नेशनल वॉर मेमोरियल