Delhi NCR

Amanatullah Khan : ED ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

Amanatullah Khan : आम आदमी पार्टी के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी का छापा पड़ा है। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है। हम लोगों को तोड़ना सिर्फ इनका मकसद है।

संजय सिंह ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो। बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई। दरअसल 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की।

‘कोई सबूत नहीं’

संजय सिंह ने कहा कि जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है। ED ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई। आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ।

भेड़िए ने फिर किया अटैक, एक बुजुर्ग और मां के साथ सो रहे बच्चे को बनाया निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button