Bihar : ‘बेड, सोफा से लेकर बाथरूम से टब तक गायब…’, बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी पर लगाए आरोप

Allegation on Tejashwi
Share

Allegation on Tejashwi : बिहार में तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास खाली कर दिया. अब इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि तेजस्वी ने आवास खाली तो कर दिया. लेकिन इस आवास से कई चीजें गायब हैं. बता दें कि अब यह सरकारी आवास डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अलॉट हो गया है. वह जल्द ही इसमें शिफ्ट होंगे. ऐसे में बंगले के रंग रोगन आदि का कार्य हो रहा है.

‘सामान की लिस्ट लेकर आएंगे’

भाजपा नेता दानिश इकबाल का आरोप है कि उपमुख्यमंत्री के बंगले से बेड, सोफा से लेकर बाथरूम से टब और यहां तक की बेसिन नल जैसी कई चीजें गायब हैं. भाजपा ने कहा कि वह भवन निर्माण के ओर से दिए गए सामान की लिस्ट लेकर आएंगे.

‘कहें तो तेजस्वी लगवा देंगे…’

वहीं इस मुद्दे पर राजद ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी कहेगी तो तेजस्वी ये सारी व्यवस्थाएं करा देंगे. वो ऐसी ओछी राजनीति न करें. उन्होंने सामान चोरी के आरोपों को खारिज कर दिया है. इस पर बीजेपी ने राजद को सामान की लिस्ट दिखाने की बात कह दी. बता दें कि सम्राट बंगले में विजयदशमी वाले दिन शिफ्ट होने वाले हैं.

लालू परिवार को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

वहीं दूसरी लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, और सांसद मीसा भारती समेत सभी नौ आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सभी को 1-1 लाख के मुचके पर जमानत दे दी है। लालू परिवार के सभी सदस्य आज कोर्ट में पेश हुए थे। इस मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

केंद्र पर लालू ने किया था तीखा प्रहार

लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा कि यह पीएम मोदी की हार है। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बार-बार साजिशें की जा रही हैं और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन मुकदमों में कोई दम नहीं है और अंततः उनकी जीत होगी।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले… ‘2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा’, नक्सलियों से की यह अपील…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *