केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले… ‘2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा’, नक्सलियों से की यह अपील…

Amit Shah : नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज यानि सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी टीम के साहसिक प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों को सराहते हुए, मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी। वहीं अमित शाह ने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना
बैठक के दौरान गृह मंत्री शाह ने विशेष रूप से हाल ही में हुए नक्सली मुठभेड़ का उल्लेख किया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने 31 नक्सलियों को ढेर किया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस, डीआरजी, और बस्तर बटालियन के जवानों ने बेहतरीन तालमेल और खुफिया जानकारी के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह नक्सल उन्मूलन अभियान राज्य सरकार की रणनीति, खुफिया तंत्र और केंद्रीय बलों के सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है।
‘यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि’
गृह मंत्री ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में उल्लेखनीय प्रगति की है। पिछले नौ महीनों में 194 से अधिक माओवादी मारे गए हैं, 800 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारियां हुई हैं और 738 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और मुख्यमंत्री साय और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना के योग्य है।”
‘तेजी से विकासकार्यों को दिया जा रहा अंजाम’
उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे वहां के लोग मुख्यधारा में लौट रहे हैं। अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सहित सभी नक्सल प्रभावित राज्यों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
‘हथियार छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़ें नक्सली’
वहीं बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. हमें अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए इसे खत्म करना ही होगा. इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में कानून लागू करना जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि 30 साल में पहली बार वामपंथी उग्रवाद में मरने वालों की संख्या 100 से कम रही है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से अपील है कि वो हथियार छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ें.
यह भी पढ़ें : Digital Arrest: खुद को CBI ऑफिसर बताकर दिया जाता है साइबर क्राइम को अंजाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप