Digital Arrest: खुद को CBI ऑफिसर बताकर दिया जाता है साइबर क्राइम को अंजाम
Digital Arrest:हमारे देश में साइबर क्राइम काफी ज्यादा बढ गए है और साइबर क्राइम के लिए लोग नए-नए तरिके अपना रहे है. जिस की वजह से लोग साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है. अब आपसे पैसे लेने के लिए नया तरिका इस्तेमाल किया जाता है जिसमें आपको एक कॉल आता है और कॉल करने वाला खुद को CBI ऑफिसर बताता है, और आपको या आपके परिवार के सदस्य को किसी मामले में फंसाने की धमकी देता है इस साजिश को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के तौर पर जाना जाता है.
डिजिटल अरेस्ट क्या है?
डिजिटल अरेस्ट में साइबर क्रिमिनल खुद को सीबीआई या किसी और सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताते हुए आपको फोन करते हैं. वे आपको बताते हैं कि आप किसी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं और आपको गिरफ्तार किया जा सकता है. यह एक तरह का साइबर फ्रॉड है जिसमें साइबर क्रिमिनल्स लोगों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं.
इससे बचने के लिए क्या करें
अगर आपके साथ ऐसा कॉल आता है तो आप ऐसे कॉल को तुरंत काट दे और कॉल पर कोई भी डिटेल Share ना करें और तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराए
साइबर क्राइम का शिकार होने पर क्या करें
आपके साथ साइबर ठगी हो गई है तो पुलिस या साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें. आप साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- Online Gaming : 1 लाख 90 हजार की चोरी, पुलिस तलाशती रही आरोपी… मगर कुछ और ही निकली कहीनी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप