Online Gaming : 1 लाख 90 हजार की चोरी, पुलिस तलाशती रही आरोपी… मगर कुछ और ही निकली कहीनी

Online Gaming
Online Gaming : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मोबाइल ऑनलाइन गेम में 98 हजार रुपये हारने पर मोटर मैकेनिक ने अपने साथ ही लूट की कहानी रच दी। उसकी झूठी सूचना पर पुलिस न केवल पूरी रात इधर से उधर दौड़ती रही बल्कि, सुबह होते-होते अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया। बाद में मोबाइल और बैंक खातों की डिटेल की जांच करने पर हकीकत सामने आई, तो मैकेनिक ने अपनी रची झूठी कहानी की सच्चाई बताई। पुलिस ने मैकेनिक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी अमरपाल हसनपुर कोतवाली के आत्माराम कुंड के पास बाइक और मोटर मैकेनिक की दुकान करता है। मैकेनिक अमरपाल, ने शुक्रवार रात 10 बजे पुलिस को सूचना दी कि रात करीब 8:15 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही करनखाल पुल से आगे पहुंचा कि पीछे से आ रही तेज गति बाइक पर सवार दो लोगों ने उसकी बाइक को लात मार कर गिरा दिया। उसकी बाइक झाड़ियों में घुस गई इस दौरान दोनों लोग 1,90,000 रुपये से भरा थैला लेकर भाग निकले।
आरोपियों की तलाश करती रही पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मौका मुआयना कर पुलिस रातभर बदमाशों की तलाश में इधर से उधर दौड़ती रही। शनिवार सुबह पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की, शक होने पर मैकेनिक अमरपाल का मोबाइल और उसके बैंक खाता खंगाला। इसके बाद मैकेनिक से पूछताछ की गई तो सारी हकीकत सामने आ गई।
सीओ दीप कुमार पंथ ने बताया कि मैकेनिक अमरपाल ने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेला था, जिसमें वह 98 हजार रुपये हार गया था जो रुपये उसके बहनोई के थे। बहनोई को रुपये नहीं देने पड़े इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी बना डाली।
यह भी पढ़ें : Hardoi News : नवरात्रि पूजा सामग्री विसर्जन के लिए गई दो बच्चियों की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप