Hardoi News : नवरात्रि पूजा सामग्री विसर्जन के लिए गई दो बच्चियों की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

Hardoi News

Hardoi News

Share

Hardoi News : हरदोई बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ स्थित जरैला घाट पर नवरात्रि व्रत की पूजा सामग्री गंगा में विसर्जित करने गयीं दो किशोरी डूबी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। यह मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ राजघाट की गंगा जी का है।

बिलग्राम राजघाट गंगा नदी में नवरात्रि की पूजा सामग्री विसर्जित करने गई तीन बच्चियां गंगा नदी में डूबी गईं। बच्चियों कों गहराई का अंदाजा नहीं था, पानी में जाने के बाद तीनों बच्चियां गंगा नदी में डूब गयी। लोगों ने नदी में डूबती बच्चियों कों देख कर शोर मचाया और रुचि नाम की बच्ची को गंगा नदी से निकालने में कामयाब रहे।

कोतवाली क्षेत्र के जरैला निवासी गुड्डू राजपूत की 6 वर्षीय पुत्री दिव्याशीं राजपूत और शिवराज राजपूत की 8 वर्षीय पुत्री शिवांशी राजपूत निवासी मतनी थाना सांडी दोनों रुचि पुत्री तिलकराम के साथ गंगा में पूजा सामग्री विसर्जित करने गई थी।

दो बच्चियों का शव बरामद

राजघाट गंगा जी में तीनो बच्चियां डूबी, सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दिव्याशीं और शिवांशी का कोई पता नहीं चल सका। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस को सूचना दी गयी खबर मिलते ही प्रभारी निरिक्षक उमाकांत दीपक फोर्स के साथ राजघाट पहुंचे। तुरंत स्थानीय लोगों व गोताखोरों के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार शर्मा तहसीलदार अमित यादव स्थानीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गये। प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बालिकाओं के शवों को बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : मां के प्रेमी के साथ मिलकर बेच दी अपनी ही सहेली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें