Bihar: हत्या के मामले में कार्रवाई न होने का आरोप, आक्रोशितों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी

Allegation on Police and Politician

Allegation on Police and Politician

Share

Allegation on Police and Politician:  बक्सर में नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में होली के दिन धनसोई बाजार के व्यवसायी विनोद साह के 28 वर्षीय पुत्र महेश कुमार की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस द्वारा इस मामले की लीपापोती करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने भाजपा के बक्सर प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के साथ-साथ भाजपा के कई कद्दावर नेताओं के नाम लेते हुए इस मामले में दबाव दिए जाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि पांच दिनों के अंदर इस मामले के सभी आरोपितों कि गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह काला बिल्ला लगाकर विरोध करने के साथ-साथ वोट बहिष्कार भी करेंगे.

मृतक के स्वजनों ने कहा कि पुलिस ने आज तक हत्यारों के मोबाइल का सीडीआर, घटना स्थल के समीप के सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं की और न ही किसी भी पुलिस पदाधिकारी  द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्यों से अब तक कोई बयान ही लिया गया है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस मामले में लीपापोती का प्रयास कर रही है. साथ ही हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मिथिलेश पाण्डेय एवं उनके घरवालों को बचा रही है.

मृतक की मां शोभा देवी, चाची ममता देवी पिता विनोद साह एवं चाचा मनजी साह ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या एक साजिश के तहत की गई है. इस मामले में मिथिलेश पांडेय मुख्य अभियुक्त हैं. उसने अपने भाई द्वारिका पांडेय उनकी पत्नी तथा अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की है और फिर साक्ष्य छिपाने का भरपूर प्रयास किया है. उन्होंने खून लगा रॉड धो दिया था, इसके साथ ही घर को भी धो-पोंछकर साफ कर दिया था. अब वह भाजपा के बक्सर प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पटना स्थित आवास में छिपा हुआ है. सबसे अहम सवाल यह है कि जब सदर अस्पताल समीप में है तो पुलिस मृतक को बक्सर शहर के बाहर किसी निजी अस्पताल में लेकर क्यों गए?

एसपी बक्सर, मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. मैं इस मामले की मॉनिटरिंग स्वयं ही कर रहा हूं. परिजनों द्वारा जो आरोप लगाया गया है उसकी भी जांच की जाएगी. मामले में जो भी दोषी हों बख्शे नहीं जाएंगे.

ज्ञात हो कि महेश कुमार की हत्या होली पर्व के दिन उस वक्त कर दी गई थी जब वह नौकरी के नाम पर दिए गए डेढ़ लाख रुपये का तकादा करने स्टेशन रोड़ स्थित मिथिलेश पाण्डेय नामक व्यक्ति के घर गए थे, उसी दौरान कथित तौर पर लोहे के रॉड से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई. लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि मिथिलेश पांडेय नामक व्यक्ति ही इस मामले के मुख्य आरोपी हैं और पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है.

रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: कटिहार में मल्लिकार्जुन और भागलपुर में राहुल-प्रियंका करेंगे चुनावी सभा को संबोधित!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप