Jhansi : तीन माह की बच्ची का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों के साथ वार्ड अटेंडर ने की मारपीट

Allegation of assault
Allegation of assault : मेडिकल कॉलेज झांसी में एक तीमारदार ने वार्ड अडेंटर पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस में एक शिकायती पत्र भी दिया गया है. मामले में बताया गया कि मेडिकल कॉलेज झांसी में अंशल पाम पोर्ट निवासी मंयक गुप्ता अपने परिजनों के साथ अपनी तीन माह की भांजी का आकस्मिक विभाग में रविवार को रात्रि लगभग 10 बजे इलाज करवाने गए थे। जहां पर उपस्थित तैनात वार्ड अटेंडर से मंयक गुप्ता द्वारा बार-बार पूंछने पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं मिला.
तीमारदारों का आरोप है कि वार्ड अटेंडर फोन पर बात करने में मस्त था, जबकि तीन माह की बच्ची दर्द से कराह रही थी। ड्यूटी पर तैनात वार्ड अटेंडर बगैर फोन काटे इशारे से इधर-उधर डॉक्टर को देखने के लिए कह रहा था।
आरोप है कि मंयक गुप्ता ने जब इस बात पर नाराजगी जताते हुए प्रधानाचार्य से शिकायत की बात कही तो वहां मौजूद वार्ड अटेंडर गुस्से में मयंक गुप्ता के साथ धक्का मुक्की करते हुए उन्हें बाहर तक ले आया। मयंक गुप्ता जब तक कुछ समझ पाते जब तक वह वार्ड अटेंडर अपने साथ तीन चार लोगों को लेकर आया और मयंक गुप्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी.
आरोप है कि जब उनके साथ उनकी माता एवं बहिन ने बीच बचाव किया तो उन लोगों ने उनके साथ भी हाथापाई कर अभद्रता की। मामले की शिकायत नबाबाद थाने में की गई. पुलिस ने घटना को लेकर तहरीर के आधार पर मामला दर्ज लिया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.
रिपोर्ट: अनिल कुमार शर्मा, संवाददाता, झांसी, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : Bihar : छोटे भाई की पत्नी के साथ थे बड़े भाई के अवैध संबंध, ईंट और लाठी-डंडों के वार से कर दी हत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप